फैक्ट चेक के इस एपिसोड में आज हम बात करेंगे पहलवानों के प्रोस्टेस्ट से
जुडी हुई एक तस्वीर की. ये तस्वीर क्या है ये आपको बताएँगे और साथ ही ये
भी आपको बताएँगे की इसके साथ जो दावा किया जा रहा है उसमे कितनी सच्चाई
है..
जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वो आप आपकी स्क्रीन पर देख
सकते है. इस तस्वीर में प्रोटेस्ट करने वाले खिलाडियों को देख सकते है.
इस तस्वीर में विनेश फोगाट और संगीता फोगाट स्लेफ़ी लेती हुई दिखाई दे
रही है. तस्वीर में सभी खिलाडी स्माइल करते हुए नज़र आरहे है. जो लोग इस
वीडियो को शेयर कर रहे है वो दावा कर रहे है कि सरकार को बदनाम करने के
लिए रेसलर्स का प्रोटेस्ट महज एक टूलकिट है।
#FactCheck #WrestlersProtest #SakshiMalik #VineshPhogat #Wrestlers #JantarMantar #DelhiPolice #FakeNews #RealityCheck #ViralPic #EditedPhoto #HWNews